Whatsapp New Features : व्हाट्सएप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लेकर आता रहता है। इस बार व्हाट्सएप ने एक और नए फीचर्स लॉन्च किया है। इस फीचर्स में मैसेज से जुड़ी कुछ चीजों में बदलाव किया गया है, जिससे व्हाट्सएप यूजर्स अपने भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकता है। आखिरकार यह फीचर्स कैसे काम करता है इसके बाद में हम व्हाट्सएप की तरफ से दी गई जानकारी को विस्तार से बता रहे हैं।
व्हाट्सएप पर भेजा गया मैसेज होगा एडिट
दरअसल व्हाट्सएप सबसे महत्वपूर्ण एप्लीकेशन है और सबसे अधिक इस्तेमाल इसी का किया जाता है। कोई भी इनफॉरमेशन को भेजना या फिर हर जरूरी काम व्हाट्सएप के माध्यम से ही होता है ।ऐसे व्हाट्सएप समय-समय पर अपने फीचर्स में बदलाव करता है ।इस बार व्हाट्सएप की तरफ से मैसेज से जुड़े कुछ अपडेशन में बदलाव किया गया है ।मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस बात की घोषणा की है ।उन्होंने फेसबुक में लिखा है कि अब भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज को आसानी से एडिट कर सकते हैं। हालांकि इस मैसेज को एडिट करने का टाइम लिमिट में रखा गया है।
मार्क जुकरबर्ग ने दी ये अहम जानकारी
मार्क जुकरबर्ग ने जानकारी देते हुए कहा कि इस नए फीचर्स में यूजर्स व्हाट्सएप को आसानी से एडिट कर सकता है। अगर किसी के पास मैसेज में कुछ गलत लिखा गया तो वहां इस समय तत्काल प्रभाव से उसे एडिट कर सकता है ।इसमें मैसेज को एडिट करने का समय 15 मिनट का रखा गया है। इसके बाद आप अपने भेजे गए मैसेज में किसी भी तरह का बदलाव न कर सकते हैं।
इस तरह करें नए फीचर्स का स्तेमाल
अब हम आपको इस नए फीचर्स के इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं। हर किसी के मन में ये सवाल है कि आखिरकार इस नए फीचर का इस्तेमाल कैसे करेंगे तो आपको बता दें कि इसकी प्रक्रिया बहुत ही सरल है। व्हाट्सएप मैसेज को एडिट करने के लिए यूजर्स को मैसेज को प्रेस एंड होल्ड करना पड़ेगा। इसके बाद उनके सामने एडिट का ऑप्शन आएगा जिस पर क्लिक कर वहां आसानी से गलत हुए मैसेज को एडिट कर पाएंगे।
Also Read – ओडिशा में हुए ट्रैन हादसे को लेकर, सोनू सूद ने की पीड़ितों के लिए सरकार से अपील
एक खास बात आपको बता दें कि आप इस फीचर्स के अंदर जब भी कोई मैसेज भेजेंगे और उसे डिलीट करेंगे तो ऐसा नहीं है कि यूजर्स को इसके बारे में पता नहीं चलेगा। उनके पास में जिस मैसेज को अपने भेज कर डिलीट किया है उसका टेक व्हाट्सएप पर नजर आएगा। आप आसानी से मैसेज को इस समय एडिट कर वापस भेज सकते हैं। ऐसे में उसे शख्स को इस बात की जानकारी हो जाएगी की आपने मैसेज को एडिट किया है।