महाकाल लोक निर्माण की 70 फीसदी राशि का हुआ घोटाला – आप जांच दल

Deepak Meena
Published on:
Mahakal LOk

Ujjain News: उज्जैन के महाकाल लोक में सप्त ऋषियों की मूर्तियां टूटने और फिर कलशनुमा आकृति टूटने को लेकर आम आदमी पार्टी के 10 सदस्यीय जांच दल ने महाकाल लोक का दौरा किया। जांच टीम ने महाकाल लोक के निर्माण काम को देखा और टूटी हुई मूर्तियों की गुणवत्ता को परखा।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव अक्षय पाटीदार और जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा की अगुवाई में 10 सदस्यीय टीम महाकाल लोक पहुंची थी। निरीक्षण के बाद जांच टीम के सदस्यों ने कहा कि महाकाल लोक के निर्माण में बड़ा घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि हैरत की बात है कि दशकों पुराने मंदिर में तेज हवा का कोई असर नहीं हुआ जबकि 7 महीने पहले बने महाकाल लोक का निर्माण क्षतिग्रस्त होने लगा। जांच टीम के सदस्यों ने कहा कि महाकाल लोक के निर्माण की 70 फीसदी राशि का घोटाला हुआ है जबकि निर्माण केवल 30 फीसदी राशि से किया गया।

आप के संयुक्त सचिव अक्षय पाटीदार ने बताया कि अब जांच रिपोर्ट आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल और राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि महाकाल लोक निर्माण में घोटाले की जांच हाईकोर्ट के जज की निगरानी में कराई जाए। घोटाले में केवल भाजपा सरकार ही नहीं बल्कि कमलनाथ सरकार भी दोषी है।

अक्षय पाटीदार ने कहा कि एक बार फिर साबित हुआ है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां आपस में मिली हुई हैं। महाकाल लोक के निर्माण में दोनों ही पार्टियों की सरकारों ने मिलकर घोटाला किया है।कांग्रेस सरकार ने भी उस समय निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को नही जांचा था. महाकाल के करोड़ों श्रद्धालु भाजपा और कांग्रेस के इस कृत्य को बिलकुल भी माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार की जांच पर भरोसा नहीं रह गया है इसलिए सरकार हाईकोर्ट के जज की निगरानी में पूरी जांच कराए और मामले में जो भी दोषी हो उस पर कठोर कार्रवाई की जाए।
आप मीडिया सेल