सरकार का बड़ा एलान, करोड़ों किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, अब 6 नहीं मिलेंगे 12 हजार रुपए

Deepak Meena
Published on:

PM Kisan Scheme Update: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों की आमदनी बढ़ाने को लेकर कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है, जिसमें किसानों को आर्थिक रूप से सहायता की जाती है इतना ही नहीं बहुत सी योजना तो ऐसे भी है, जो किसानों को काफी फायदा भी पहुंचा रही है, जिसमें किसान सम्मान निधि मतलब पीएम किसान योजना है, जिसमें हर साल किसानों को 6000 तीन किस्तों में दिए जाते हैं।

लेकिन आज हम किसानों के लिए काफी शानदार खबर लेकर आए हैं, जिसे जानने के बाद खुशी से किसान भी झूम उठेंगे। बता दें कि, अब राज्य सरकार द्वारा किसानों को 12000 दिए जाएंगे। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार द्वारा किसानों को बड़ा उपहार दिया गया है। राज्य सरकार की तरफ से किसानों को नमो किसान महासम्मान योजना (Namo Kisan Maha Samman Scheme) के अंतर्गत यह फायदा मिलने वाला है।

Also Read: पहलवानों के समर्थन में आई भारत को पहली बार वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम, बयान जारी कर कही ये बड़ी बात

नमो किसान महासम्मान योजना में किसानों को ₹6000 दिए जाएंगे इतना ही नहीं पीएम किसान योजना के अंतर्गत मिलने वाले ₹6000 भी मिलेंगे ऐसे में किसानों को ₹12000 सालाना प्राप्त होंगे। बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) लगातार किसानों की आमदनी बढ़ाने को लेकर कई बड़े निर्णय ले रहे हैं जिसमें यह भी शामिल है। हालांकि इस योजना से सरकार 69000 हजार करोड़ रुपए का भार बढ़ने वाला है, जिसका लाभ डेढ़ करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा।

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास निवास प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट (Bank Account), आधार कार्ड (Aadhaar Card), आय का प्रमाण पत्र (Income Certificate), जमीन के डॉक्युमेंट्स होना चाहिए और मोबाइल नंबर होना चाहिए।