MP Government: मध्य प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया हैं। आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक ग्राहकों को इसका बड़ा लाभ मिलने वाला हैं। आपको अब बिजली के बिल से तुरंत ही बड़ी राहत मिलने वाली हैं। जी हां दरअसल बिजली उपभोक्ताओं को अब चिंता करने की जरा भी आवश्यकता नहीं है। यदि आंधी, बारिश या अन्य किसी वजह से बिजली गुल हो जाती है तो उन्हें शिकायत करने बिजली कंपनी के ऑफिसर्स को फोन करने के लिए बिजली विभाग के पास जाने की आवश्यकता नहीं है। उसे अपने मोबाइल फोन पर “उपाय एप” इंस्टाल करना होगा। आइए आपको इस स्कीम के बारे में बताते हैं विस्तार से।
उपाय ऐप से मिलेगा हर समस्या का हल
यहां आपको बता दे कि मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त सहूलियत तैयार की है, वह है “उपाय ऐप” अब आंधी तूफान और अन्य वजहों से बिजली गुल होने पर उपभोक्ता मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण उपाय ऐप का उपयोग कर सकते हैं। बिजली की कटौती को फ़ौरन ही दूर किया जा सकता है। अब आगे आपको बताएंगे की आखिर इसे डाउनलोड करने की प्रोसेस क्या हैं।
Also Read – MP Weather: अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
फ्री में डाउनलोड करें
मध्य प्रदेश विद्युत कंपनी ने कहा कि बिजली कस्टमर्स एप को गूगल प्ले स्टोर से निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं। उपभोक्ता मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के “उपाय ऐप” से अपनी कंप्लेंट दर्ज करा सकते हैं और शिकायत की कंडीशन जान सकते हैं।
इलेक्ट्रिक उपभोक्ताओं के लिए UPAY ऐप के लाभ
उपाय एप के पंजीकरण शिकायत साधन से आप बिजली की कटौती या बिल से जुड़ी कंप्लेंट रिकॉर्ड कराकर कंप्लेंट नंबर प्राप्त कर सकते हैं। उपभोक्ता रेमेडीज ऐप के जरिए से पंजीयन कंप्लेंट की समाधान स्थिति भी जान सकते हैं।
बिजली का बिल भी भर सकते हैं
यहां आपको बता दें कि उपाय ऐप के माध्यम से उपभोक्ता अपने वर्तमान बिल को डाउनलोड करने के साथ-साथ बिल का पेमेंट भी कर सकता है।
बिलों का पेमेंट करने में होगी सरलता
गौरतलब हैं कि बिजली के बिल के पेमेंट को सरल बनाने के लिए पेमेंट करते वक्त उपभोक्ताओं को बिल डेस्क HDFC बैंक पे-यू गूगल-पे डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/भीम यूपीआई /नेट बैंकिंग आदि जैसे ऑप्शन मिलते हैं। ग्राहक इनमें से किसी एक विकल्प को चुनकर अपने बाकी के बिजली बिल का पेमेंट कर रसीद प्राप्त कर सकता है।