इंदौर । कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि अब जब विधानसभा चुनाव पास आ गए हैं तो मुख्यमंत्री को फेरी वालों की याद आ रही है। वह पिछले 18 साल से इस पद पर आसीन हैं लेकिन उन्हें मालूम नहीं पड़ा कि फेरी वालों से रोज की वसूली होती है।
शुक्ला ने कहा कि आज सड़क पर कारोबार करने वाले लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के द्वारा कहा गया कि हम यह फैसला कर रहे हैं कि मध्यप्रदेश में कहीं भी पथ विक्रेताओं और फेरी वालों से रोज वसूली नहीं होगी, वह पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। यह बात तो मुख्यमंत्री इस तरह से कह रहे हैं जैसे कि नियम कानून के अनुसार इन फेरी वालों से वसूली करने का काम किया जा रहा हो। हकीकत तो यह है कि प्रदेश का सबसे बड़ा शहर इंदौर हो या कोई और शहर हो, सड़क पर कारोबार करने वालों से हर दिन के हिसाब से स्थानीय निकाय के कर्मचारियों के द्वारा वसूली की जाती है।
शुक्ला ने कहा कि इंदौर नगर निगम के पिछले चुनाव में भी नगर निगम की पीली गैंग के आतंक की चर्चा खूब हुई थी। हकीकत तो यह है कि मुख्यमंत्री इस तरह की किसी भी अवैध वसूली को रुकवाना ही नहीं चाहते हैं। अब विधानसभा चुनाव करीब आ गए हैं इसलिए मुख्यमंत्री फेरी वालों का विश्वास जीतने के लिए इस तरह की बात कर रहे हैं। यदि इस बात को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर होते तो अब तक फेरी वालों से वसूली करने के लिए चर्चित अधिकारियों – कर्मचारियों पर कार्रवाई की गाज गिरा देते।