Kriti Sanon Visit Temple Before Adipurush Release: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है। इस फिल्म का जमकर प्रमोशन भी करती हुई नजर आ रही है। बता दें कि जब से उनका माता सीता का अवतार सोशल मीडिया पर सामने आया उसके बाद से ही कृति सेनन को काफी लोकप्रियता हासिल हुई है।
सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हुई नजर आ रही है। अब हाल ही में अदाकारा की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि फिल्म रिलीज से पहले अभिनेत्री कृति सेनॉन सीता गुफा और कालाराम मंदिर में दर्शन करने पहुंची हैं। इस दौरान कृति सेनन सलवार सूट में नजर आए और उन्होंने पूजा-अर्चना भी की।
Also Read: ‘अनुपमा’ फेम काव्या ने दिखाया अपना लेटेस्ट लुक, ब्लैक ड्रेस में दिए स्टाइलिश पोज
अभिनेत्री कृति सेनन का याद ऐसी अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है। बता दें कि, उनका यह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से ही चर्चाओं का विषय बने हुए हैं, जिसमें वह राम सिया राम की आरती के साथ पूजा पाठ करती हुई नजर आ रही है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके साथ सोशल मीडिया स्टार सचेत और परंपरा भी नजर आ रहे हैं।
Janaki a.k.a @kritisanon performing Arati with Singers @SachetParampara at Panchavati SriRamMandir today by singing #RamSiyaRam today 🙏🏼🏹#Prabhas #Adipurush #PrabhasEra #PrabhasGirlsFC pic.twitter.com/uOCl1tNv8u
— PrabhasGirlsFC (@PrabhasGirlsFC) May 29, 2023
साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ कृति सेनन आदिपुरुष में नजर आने वाली है, जो कि 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। लेकिन फिल्म से पहले दोनों कलाकार अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं। कृति सेनन और प्रभास की जोड़ी को सिनेमाघरों में देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा वेतन नजर आ रहे हैं।