6 जून को लॉन्च होगा OnePlus का नया मॉडल, ये होंगे बेहतरीन फीचर

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: May 29, 2023

वनप्लस अब जल्द ही अपना नया मॉडल लॉन्च करने वाला है वनप्लस ने भारत बाजार में एक और नया फोन लाने का ऐलान कर दिया है 6 जून को कंपनी वनप्लस 11 5G मार्वल ओडीसी को रिलीज करेगी। भविष्य में आने वाला स्मार्टफोन मौजूद वनप्लस 11 5G का स्पेशल एडिशन होगा इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस भी ओरिजिनल मॉडल जैसे ही होंगे। स्मार्टफोन कंपनी ने दावा किया है कि नए फोन को 3D माइक्रो क्रिस्टलाइन रॉक से तैयार किया जाएगा इस हैंडसेट को मार्वल जैसी फिनिशिंग मिलेगी और वजन इसका हल्का रहेगा।

 

6 जून को लॉन्च होगा OnePlus का नया मॉडल, ये होंगे बेहतरीन फीचर

वनप्लस के आने वाला मॉडल यानी वनप्लस 11जी मार्बल ओडीसी का डिजाइन काफी यूनिक रहेगा। इसके अंदरूनी फीचर्स में शायद ही कोई बदलाव हो लेकिन इसमें कुछ खूबियां मिलेगी जो वनप्लस 11 के मौजूदा हैंडसेट में नहीं है। हालांकि अपकमिंग फोन को केवल 16 GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। वही दूसरी तरफ देखा जाए तो वनप्लस 11 का स्टैंडर्ड मॉडल 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ आता हैं।

 

अगर वनप्लस 11 के नार्मल मॉडल की बात की जाए तो वह ग्रीन और ब्लैक कलर के ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। वनप्लस ने ट्वीट किया है कि नया ओडिसी फोन पुराने पावरहाउस के साथ आएगी। हालांकि इसका डिजाइन काफी अलग और बेहतरीन रहेगा।

 

कैमरा फीचर्स

नए मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट की पावर मिलेगी। इसके अलावा हेजलबैंड से लैस ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप का बेनिफिट भी मिलेगा। साथ ही इसमें 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा, 48MP का IMX581 का अल्ट्रा वाइड और 32MP का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है। साथ ही वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

बैटरी

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी रहेगा। वैसे तो ये स्पेशल एडिशन है लेकिन फिर भी साधारण मॉडल की तरफ इसके साथ रेड कलर की केबल के साथ चार्जर भी दिया जाएगा। नए फोन में 5G कनेक्टिविटी,अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।