हरिद्वार कुंभ की पहली पेशवाई कल, बड़े पैमाने पर तैयारियां जारी

Ayushi
Published on:

उत्तरखंड के हरिद्वार में 27 फरवरी से कुम्भ लगने जा रहा है, और इस बार का कुंभ 2021 काफी अलग होने जा रहा है जिसकी तैयारी बड़े जोरों शोरों से जारी है। हालांकि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस बार महाकुंभ के आयोजन को छोटा कर दिया गया है। लेकिन फिर भी हरिद्वार शहर के ऊपर धार्मिक रंग चढ़ना शुरू हो गया है। अब 3 मार्च को कुंभ मेले की सबसे पहली पेशवाई निकलेगी।

बता दे, भव्य पेशवाई के लिए अखाड़े की छावनी में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। जिसमें महंत, महामंडलेश्वर समेत हजारों की तादाद में रमता पंच पेशवाई की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस पेशवाई के लिए दूर-दूर से खास रथ, सिंहासन, हाथी ऊंट, घोड़े आदि मंगाए गए हैं। बता दे, कुंभ में अखाड़े की पेशवाई आकर्षण का प्रमुख केंद्र होता है।

इसका इंतजार लोग 12 साल तक करते है। जानकारी के अनुसार, 3 मार्च को निकलने वाली निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। इसको लेकर अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी ने बताया कि पेशवाई को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए प्रयागराज से चांदी के सिंहासन, भव्य रथ और कई साजों सामान मंगाए गए हैं।

उन्होंने बताया है कि अखाड़े की पेशवाई में उत्तराखंड की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। इसमें कई गढ़वाली और कुमाऊंनी कलाकारों की प्रस्तुति को भी पेशवाई में शामिल किया जाएगा। वहीं हजारों की संख्या में साधु संत हरिद्वार के एसएमजेएन पीजी कॉलेज में बनी छावनी से निकलकर अखाड़े में प्रवेश करेंगे। साथ ही कई किलोमीटर लंबी यह यात्रा देखने के लिए लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ेगी।