राजस्व विभाग: डायवर्सन बकायदारों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई जारी

Akanksha
Published on:

इंदौर दो मार्च, 2021
कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशानुसार राजस्व विभाग द्वारा डायवर्सन वसूली के लिये सतत कार्रवाई की जा रही है। संयुक्त कलेक्टर प्रतुल सिन्हा ने बताया है कि इंदौर तहसील क्षेत्र में 8 बकायादारों के यहां कुर्की की कार्रवाई की गई है। इन पर कुल 2.61 करोड़ डायवर्सन टैक्स बकाया था। तहसीलदार सुदीप मीणा के मुताबिक पीपल्याराव में ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी प्रोफेसंस (35.35 लाख), लिम्बोदी में अखंडधाम (50.61 लाख), वारजिंदरसिंह (41.84 लाख), खजराना में प्रतीक संघवी (15.31 लाख), खजरानी में कमल व सुबोध जैन (20.70 लाख), तलावली चांदा में महाकोश होल्डिंग्स (17.70 लाख), अंसल टाउनशिप (30.63 लाख) और कैलोद हाला में कैलाश अग्रवाल (40 लाख) पर डायवर्सन बकाया था। इन सबके विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई की गई है।