समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के पंजीयन की तारिक 31 मई तक बड़ी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 28, 2023
summer moong and urad

इंदौर : रबी विपणन वर्ष 2023-24 में ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी अब बढ़ाकर 31 मई तक पंजीयन किए जाएंगे। पूर्व में 19 मई पंजीयन की तिथि निर्धारित की गई थी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस आशय की किसान हित में घोषणा की थी।

उप संचालक कृषि एस.एस.राजपूत ने बताया पंजीयन करने हेतु 25 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं, इन केन्द्रों पर ग्रीष्माकालीन मूंग एवं उड़द के पंजीयन किये जायेगें। साथ ही कृषक सहकारी समितियों/कियोस्क कॉमन सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र एवं ऑनलाईन mpeuparjan.nic.in वेबसाइड के माध्यमक से स्वयं भी ग्रीष्म कालीन मूंग एवं उड़द हेतु पंजीयन कर सकते है।

समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के पंजीयन की तारिक 31 मई तक बड़ी

उन्होंने कहा जो कृषक ग्रीष्म कालीन मूंग एवं उड़द हेतु अपना पंजीयन कराना चाहते है, वह अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर निर्धारित पंजीयन केन्द्रों पर जाकर उपार्जन हेतु अपना पंजीयन करा सकते हैं