राज्यसभा और लोकसभा टीवी हुई मर्ज, अब “संसद टीवी” पर देखा जाएगा दोनों का लाइव प्रसारण 

Share on:

लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को हाल ही में मर्ज कर दिया गया है। इसका मतलब ये है कि अब लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को देखने के लिए अलग-अलग चैनल पर जाने की जरुरत नहीं होगी अब आप एक ही चैनल पर दोनों को एक साथ देख सकेंगे। क्योंकि अब इन दोनों चैनलों को मिलाकर  एक नया चैनल बना दिया गया है जिसका नाम ‘संसद टीवी’ तय किया गया है। यहां अब दोनों सदनों की कार्यवाही देखी जा सकेगी।

जानकारी के अनुसरा, ये बड़ा कदम लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा सभापति के संयुक्त निर्णय के बाद उठाया गया है। जी हां इस निर्णय के बाद अब से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का प्रसारण एक ही चैनल ‘संसद टीवी’ पर किया जाएगा। इस चैनल की बागडोर सेवानिवृत आईएएस रवि कपूर को सौंपी गई है। बता दे, वे असम मेघालय कैडर से 1986 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं। उन्हें संसद टीवी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया गया है। हालांकि उन्हें सिर्फ अभी एक साल तक के लिए ये जिम्मा सौंपा गया है। रवि कपूर कई अहम मंत्रालयों में भी काम कर चुके हैं।