एक दिन में 4 लाख से अधिक लोगों ने ली कोरोना वैक्सीन की खुराक, आज स्वास्थ्य मंत्री भी लेने डोज

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 2, 2021

नई दिल्ली: देशभर में 1 मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। ऐसे में सबसे पहले पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। साथ ही कई बड़े नेताओं ने भी टीकाकरण करवाया। वहीं आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद कोरोना का टीका लगवाने वाले हैं।


जानकारी मिली है कि डॉ. हर्षवर्धन दिल्ली में तो रविशंकर प्रसाद पटना में टीका लगवाएंगे। वहीं बड़ी बात ये है कि 1 मार्च के दिन ही देश के 4 लाख 27 हजार 072 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ ली है। बता दे, 16 जनवरी से अब तक देश में कोविड-19 रोधी वैक्सीन की 1 करोड़ 47 लाख 28 हजार 569 खुराकें दी जा चुकी हैं। जिसमें पीएम मोदी गृहमंत्री अमित शाह और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू उन शीर्ष नेताओं में शामिल हैं।

इन सभी ने टीकाकरण अभियान के अगले चरण की शुरुआत के साथ ही कोरोना वायरस टीके की पहली खुराक ली। वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विदेशमंत्री एस जयशंकर और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने भी टीका लगवाया है। गौरतलब है कि पंजीकरण सुबह 9 बजे खुला लेकिन प्रधानमंत्री अपनी पहली खुराक लेने के लिए सुबह ही दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचे। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से ये अपील भी कि की वह टीका लगवाएं।