MP News: इन दिनों साउथ अफ्रीका में वेटलिफ्टिंग का आयोजन हो रहा है, जिसमें मध्य प्रदेश के चंबल संभाग के मुरैना जिले के रहने वाले कुलदीप दंडोतिया ने भी भाग लिया है और उन्होंने काफी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका में सिल्वर मेडल हासिल किया है और विदेशी धरती पर भारतीय तिरंगे को लहराया है।
कुलदीप ने इस मेडल को जितने के साथ ही करते ही प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया है। मध्यप्रदेश के लाल की विदेशी सरजमीं पर इस बड़ी उपलब्धि के बाद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भी कुलदीप को ट्वीट कर ढेर सारी बधाइयां दी है। मुख्यमंत्री के अलावा बीडी शर्मा ने भी कुलदीप को बधाइयां दी है।
गौरतलब है कि 18 साल के कुलदीप ने सिल्वर मेडल जीतकर मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। मिली जानकारी के अनुसार कुलदीप इस प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करने के लिए 18 मई को साउथ अफ्रीका गए थे जहां उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि के बाद उनके माता-पिता के साथ ही पूरा क्षेत्र भी काफी खुश है।
अभिनंदन मध्यप्रदेश के लाल
साउथ अफ्रीका में विश्व बेंच प्रेस चैंपियनशिप में मुरैना के कुलदीप दंडोतिया जी को रजत पदक जीतने पर हार्दिक बधाई।
यह विजय आपके परिश्रम का सुफल है। आप ऐसे ही सफलता के पथ पर बढ़ते हुए प्रदेश व देश को गौरवान्वित करते रहें,उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। pic.twitter.com/j0brN9abnk
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 27, 2023