नई दिल्ली। आज बाजार और हमारे बीच एक से बढ़कर एक ब्रांड के शानदार सस्ते से लगाकर महंगे बिस्किट देखने को मिलते हैं। लेकिन आज भी लोगों की जुबां पर Parle-G का नाम सबसे पहले आता है बड़े से लगाकर बुजुर्ग तक इस बिस्किट का सेवन करते हैं। लेकिन आज भी बहुत से लोग नहीं जानते Parle-G में G का क्या मतलब होता है।
बता दें कि आज भी लोग समझते हैं कि G का मतलब जीनियस होता है। जो कि सही नहीं है हम बताते हैं कि ‘Parle-G’ में G का सही मतलब क्या होता है। साल 1929 में यह कंपनी चालू हुई जिसका नाम ग्लूको बिस्किट था। जो कि 1938 तक चला लेकिन 1980 के बाद नाम में परिवर्तन कर दिया गया। एक समय ऐसा भी आ गया था कि अन्य की कमी की वजह से ग्लूको बिस्किट बंदरी करना पड़ गया था।
लेकिन विदेशी कंपनियों का बाजार में उतरना एक बार फिर कंपनी को रात नहीं आया और उन्होंने एक बार फिर ग्लूको बिस्किट को दोबारा बाजार में उतारा और अपने कॉम्पिटेटिव को कड़ी टक्कर दी लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर parle-g कर दिया जो कि आज भी चल रहा है। लेकिन आज भी लोग पारले जी के G में कंफ्यूज रहते हैं।
Also Read – RBSE 12th Arts Result: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी, इस Direct Link से करें चेक
तो चलो आपको बताते हैं कि पारले जी मैं जी का असली मतलब क्या है। ज्यादातर लोग G फॉर जीनियस समझते हैं। लेकिन ‘G’ का मतलब ‘ग्लूकोज’ से है। जी हां ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है लेकिन जी का मतलब ग्लूकोज होता है। पारले ने सब कुछ बदला लेकिन पैकेट का रंग उसमें दिखने वाला बालक और उसका स्वाद आज भी पहले जैसा ही देखने को मिलता है।