Numerology 24 May: इन मूलांक वाले जातकों के बनेंगे रुके हुए कार्य, मिलेंगे पदोन्नति के नए अवसर, धन संपत्ति में होगी वृद्धि

Simran Vaidya
Published on:

Numerology 24 May: हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग अंक ज्योतिष के विषय में भी जानने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं। उनको जानना होता है कि आज के मूलांकों में कही का नंबर तो निहित नहीं हैं। आज यानी 24 मई दिन बुधवार को अंक ज्‍योतिष के अनुसार इन 3 मूलांक वाले जातकों को आज हम जानेंगे अंकशास्त्र के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा। आज आपके करियर में मिलेगी आपको अपार सफलता। इन मूलांक वाले जातकों का सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य। ज्योतिष शास्त्रों में अंक ज्योतिष का बेहद ज्यादा महत्व होता है। अंकशास्त्र (Ank Jyotish) अर्थात न्यूमरोलॉजी ये किसी भी मूलांक के डेट ऑफ बर्थ से जाना जाता हैं। क्योंकि इन अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। इन मूलांकों से आप जान सकते हैं। आपका आने वाला वक्त कैसा रहेगा।

मूलांक 2

Mulank 2 Jyotish 7 february 2022: मूलांक 2 वाले बहस विवाद में ना आएं, गलती  करने से बचें - 2 ank jyotish mulank 2 for 7 february 2022 numerology  prediction number two today check your lucky colors tlifdm - AajTak

इन मूलांक वालों के लिए आज का दिन कुछ मिला जुला रहेगा। आज आपके द्धारा किया गया कोई भी कार्य शुभ फल ही देगा। आज आप धन संबंधी लें दें सोच विचार करके ही करें अन्यथा आपको कोई बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है, जिसके कारण आपके स्वभाव में थोड़ा चिड़चिड़ापन देखने को मिल सकता हैं। आप आपको कोई गुड न्यूज मिल सकती हैं। जिससे आपके परिवार में खुशी का वातावरण बना रहेगा।व्यापारियों संग संबंध मजबूत होंगे।

Also Read – Live Darshan: हमारे साथ कीजिए देश और दुनिया के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन

मूलांक 4

Mulank 4 Jyotish 19 March 2023 Numerology Prediction: मूलांक 4 वाले लेनदेन  में धैर्य दिखाएंगे, संवाद में प्रभावी रहेंगे - ank jyotish mulank 4 for 19  March 2023 numerology prediction number four ...

इन मूलांक वालों के लिए आज का दिन बेहद उत्तम रहने वाला हैं।आज इन मूलांक वालो के सोचे समझे हुए कार्य जरूर पूर्ण होंगे। आज आपके बिजनेस के लिए नए मार्ग खुलेंगे और यह द्वार आपके नाम और शोहरत दोनों में कारगर सिद्ध होंगे। इसी के साथ समाज में आज आपका रुतबा भी बढ़ेगा। लंबे समय से रुका हुआ धन आपको पुनः वापस मिलेगा। आज आप अपना अतिरिक्त समय अपने परिवार के सदस्यों के साथ व्यतीत करेंगे।

मूलांक 6

Mulank 6 Jyotish 1 october 2022 Numerology Prediction: मूलांक 6 वाले जानें  क्या कहता है उनका अंकज्योतिष - ank jyotish mulank 6 for 1 october 2022  numerology prediction number six today check your lucky colors ...

इन मूलांक वालों के लिए आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा। आज आपके सारे रुके कार्य पूर्ण होंगे। आज आपके मान-सम्मान में काफी ज्यादा वृद्धि होगी। आज मूलांक 6 वालों के लिए शादी के प्रबल योग बन रहे हैं। साथ ही आज आपको आपके मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। आज अगर आप किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो एक बार जरूर कोशिश करें, क्योंकि आज का दिन आपके पक्ष में हैं। आपको पदोन्नति के नए अवसर मिलेंगे।