इंदौर। पुलक महिला जाग्रति मंच का क्षेत्रीय अधिवेशन 25 मई को रविन्द्र नाट्य गृह में दोपहर 1 बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमे बडी संख्या में समाजजन मोजूद रहेंगे। पुलक महिला जाग्रति मंच की राष्ट्रिय अध्यक्ष मीना झाझरी एवं कार्याध्यक्ष अनामिका बाकलीबाल ने बताया कि सम्पूर्ण क्षेत्र की मंच शाखाओ द्वारा वर्ष भर किये गए कार्यो का प्रतिवेदन एवं मिलन समारोह 25 मई गुरुवार को दोपहर 1 बजे से रखा गया हे। जिसमे सभी राष्ट्रिय पदाधिकारियों एवं समाज श्रेष्ठियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली शाखाओ व् सदस्यों को अवार्ड द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
Also Read – अगर आप भी चाहते हैं स्कार्स फ्री स्किन, तो गुलाब जल में मिलाकर लगाए ये 3 चीजे
मंच के राष्ट्रिय संयोजक प्रदीप बड़जात्या ने बताया पुलक मंच परिवार द्वारा वर्ष भर धर्म,शिक्षा, चिकित्सा व् सेवा के क्षेत्र में कई कार्य किये जाते है जिसमे सभी शाखाओ का व् समाज श्रेष्ठियों का सहयोग रहता हे। साथ ही आगे कुछ विशेष कार्यो की घोषणा भी इस दिन की जाएगी। सादर प्रकाशनार्थ