वाराणसी। वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी विवाद को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। वाराणसी जिला न्यायालय ने मंगलवार को सभी मामलों को क्लब करने का आदेश दिया। साथ ही न्यायालय ने कहा कि सभी मामलों की सामूहिक रूप से सुनवाई की जाएगी। वाराणसी के जिला जज डॉक्टर अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।
कोर्ट ने ज्ञानवापी से जुड़े सात मामलों की सुनवाई एक साथ करने का फैसला किया है। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश ने सभी मामले एक साथ सुनने का आदेश दिया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि सभी मामले एकसाथ, एक ही कोर्ट में सुने जाएंगे। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब एक ही कोर्ट में ज्ञानवापी मामले से जुड़े सभी मामलों की एक साथ सुनवाई होगी।
अजय कृष्ण विश्वेश ने सभी मामले एक साथ सुनने का आदेश 22 मई की तारीख में दिया है। उनके इस आदेश के बाद अब 7 जुलाई को एक साथ सात केस की सुनवाई होगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, ये केस ज्ञानवापी में कथित शिवलिंग मिलने, उसकी वैज्ञानिक जांच और परिसर का सर्वेक्षण, श्री विश्वनाथ जी को अपने अतिशय क्षेत्र पर अधिकार, माता श्रृंगार गौरी की पूजा का अधिकार जैसे मामलों से जुड़े हैं।