नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में बना हुआ है। वह पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड और फिर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को टारगेट करने को लेकर चर्चा में बना रहता है। अब एक बार लॉरेंस बिश्नोई ने बड़ा खुलासा किया है। गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई से नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने पूछताछ की है। इस दौरान गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई ने कई सनसनीखेज़ दावे किए हैं।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एनआईए के सामने कबूला है कि उसकी टॉप टेन टारगेट लिस्ट में सलमान खान पहले नंबर पर हैं और वह हर हाल में सलमान खान को मारना चाहता है। बिश्नोई ने यह भी कुबूल किया है की जिस ज़िगाना पिस्तौल से माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या हुई थी वो उसने 2021 में किसी और की हत्या के मकसद से अमेरिका से मंगाई थी।
ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि क्या अमेरिका से मंगवाई गई इसी पिस्टल से अतीक और अशरफ की हत्या की गई थी? गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने NIA के सामने खुलासा किया है कि साल 2021 में उसने अमेरीका से गोल्डी बराड़ के जरिए गोगी गैंग को 2 जिगाना पिस्टल दी थी। लॉरेंस ने बताया कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की कोशिश उसने पहले भी की थी।
Also Read – 2000 के नोट को वापस लिये जाने के संबंध में RBI गवर्नर का बड़ा बयान, कहा- मैं एक बार फिर आपको बता दूं…
सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर रह चुका शगुनप्रीत लॉरेंस की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। शगुनप्रीत सिद्धू मुसेवाला का मैनेजर है, जोकि उसका अकाउंट संभालता था। लॉरेंस के बेहद करीबी विक्की मुद्दुखेड़ा के शूटर्स यानी कातिलों को शगुनप्रीत ने खरार में छिपने में मदद की थी। सिद्धू मूसेवाला के गांव में रुकने के लिए शार्प शूटर्स की मदद उस वक्त मोना सरपंच और जग्गू भगवानपुरिया ने की थी।