इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आगामी 7 स्टार रेटिंग, वाॅटर प्लस सर्वे, स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारियो को लेकर सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, समस्त उपायुक्त, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी व जीटीएस प्रभारी व अन्य उपस्थित थे।
आयुक्त सुश्री पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के साथ ही 7 स्टार रेटिंग सर्वे, वाॅटर प्लस सर्वे आगामी मार्च माह में होना संभवित है, इसको दृष्टिगत रखते हुए, आयुक्त सुश्री पाल द्वारा समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी को अपने-अपने आवंटित झोन/क्षेत्रो में सर्वेक्षण की गाइड लाईन अनुसार कार्य पुर्ण करना एवं पुरी तैयारियां करने के निर्देश दिये गये, जिसके तहत सभी अपर आयुक्त, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी व उपायुक्त को निर्देश दिये कि वह अपने-अपने झोन व क्षेत्र में प्रातः, दोपहर और शाम से लेकर रात्रि लेकर झोन क्षेत्र फिल्ड में रहे और सर्वेक्षण की पुरे मापदंड अनुसार संबंधितो से कार्य कराना सुनिश्चित करे।सभी अपर आयुक्त, नियंत्रर्णकर्ता अधिकारी अपने-अपने झोन क्षेत्र में आने वाली वाॅटर बाडी जिसमें तालाब, नदी-नाला, कुआ-बावडी आदि सम्मिलित है, मैं यह सुनिश्चित करे की उसमें कही से भी गंदा पानी या सीवरेज का पानी नही आ रहा है, वाॅटर प्लस का मुख्य उददेश्य शहर के पुरे सीवरेज को सीवरेज लाईन के माध्यम से एसटीपी प्लांट पहुंचाना है। अपने-अपने क्षेत्र के एसटीपी का भी निरीक्षण करे और उसकी भी माॅनिटरिंग करे।
इसके साथ ही समीक्षा बैठक में सर्वेक्षण के अनुसार रहवासी क्षेत्र, व्यवसायिक क्षेत्र, सडके, पार्क, उद्यान, बडे संस्थानो द्वारा कचरे का प्रोसेसिंग करना, परिवहन क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र, स्टाॅम वाॅटर लाईन, टेचिंग ग्राउण्ड, पर्यटन स्थल, शासकीय कार्यालय आदि के संबंध में जो प्रोटोकाॅल में प्रावधान है उसका पुर्ण रूप से पालन हो रहा है या नही इसकी माइक्रो प्लानिंग कर लेवे। झोन क्षेत्र के अंतर्गत लगे हुए लिटरबीन व्यवस्थित हो, उन्हे धोने के लिये रोस्टर बना है और रोस्टर के अनुसार लिटरबीन की धुलाई हो, साथ ही लिटरबीन ढक्कन व हुक लगे हो, पर्याप्त रूप में साईनेज लगे हो, फुटपाथ और रोड किनारे लगे पेव्हर ब्लाॅक व्यवस्थित लगे हो। प्रोटोकाॅल के प्रावधान अनुसार एक चेक लिस्ट बनाये और उसके अनुसार माॅनिटरिंग करे। किसी भी क्षेत्र में कचरे के प्वाॅइन्ट ना रहे, सी एंड डी वेस्ट यहां-वहां ना पडा रहे, जहां पर निर्माण कार्य किया जा रहा है उसको ग्रीन नेट से कव्हर रहे तथा निर्माण सामग्री रोड पर ना पडी रहे।
इसके साथ ही समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त सुश्री पाल द्वारा जीटीएस प्रभारियों से भी कचरा ट्रांसर्फर स्टेशन पर वाहन आते है उसमें कचरा कचरा 6 बिन में पृथक-पृथक होकर आने तथा ओपन टीपर में कचरा सेग्रिग्रेट होकर आने की स्थिति की समीक्षा झोनवार की गई। यदि किसी कचरा संगहण वाहन में कचरा सेग्रिग्रेट नही होकर आता है तो उसके जानकारी अपर आयुक्त को दे। कचरा टांसर्फर स्टेशन साफ-सुथरे व व्यवस्थित रखने के भी निर्देश दिये गये। किसी भी कचरा टांसर्फर स्टेशन पर कोई भी टूटा फुटा सामान, मिटटी के ढेर, सी एंड डी वेस्ट पडा नही हो यह भी संबंधित जीटीएस प्रभारी सुनिश्चित करेगे।