भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 2000 के नोट को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि अब 2000 के नोट चलन से बाहर होंगे। लेकिन यह वैध मुद्रा रहेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोटबंदी के बाद 2000 के नोट को आरबीआई द्वारा बाजार में उपलब्ध करवाया गया था। लेकिन समय के साथ इसका चलन बाजार से धीरे-धीरे कम होता जा रहा है इसको देखते हुए आरबीआई ने बड़ा फैसला किया है हालांकि जो नोट अभी बाजार में मौजूद है वहां चलन में रहेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि, RBI 2 हजार रुपए के नोट को 2018-19 से छापना बंद कर चुका है। 31 मार्च 2018 को भारत में 6.73 लाख करोड़ के 2000 रुपये के नोट प्रचलन में थे अब 31 मार्च 2023 केवल 3.62 लाख करोड़ के नोट चलन में हैं। अगर आपके पास भी 2000 रुपये के नोट पड़े हुए हैं तो आप इसको 30 सितंबर तक बैंक में बदलवा सकते हैं।









