इंदौर से आधी रात को चलाई जाएगी बस, भक्तों को करवाएगी भस्मारती के दर्शन, जानें डिटेल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 19, 2023
Mahakal Mandir News:

Mahakal Mandir News: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में रोजाना हजारों श्रद्धालु नतमस्तक होने के लिए जाते हैं। बाबा महाकाल की नगरी में देश ही नहीं बल्कि दुनिया से भी भक्त बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकाल ज्योति उज्जैन नगरी में विराजमान है। ऐसे में ज्यादातर लोग उज्जैन नगरी जाने के लिए मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से होते हुए गुजरते हैं।

ऐसे में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए एआईसीटीएसएल द्वारा जल्द ही इंदौर से बस सेवा शुरू की जाएगी, जो कि श्रद्धालुओं को भस्म आरती के लिए उचित समय पर लेकर पहुंचेगी। इतना ही नहीं भस्म आरती में शामिल होने के बाद वापस श्रद्धालुओं को इंदौर लेकर आएगी। जानकारी के अनुसार बस संचालन को लेकर योजना बनाई जा रही है। संभावना अगले महीने से इनकी शुरुआत भी की जा सकती है।

Also Read: महाकाल लोक में दिखेगा दिव्यता और भव्यता का अद्भुत संगम, 24 कमरों की बन रही हेरिटेज धर्मशाला

गौरतलब है कि बाबा महाकाल के भस्म आरती सुबह सुबह होती है। ऐसे में बहुत से श्रद्धालु ऐसे हैं जो कि सही समय पर नहीं पहुंच पाते इस वजह से उनकी भस्म आरती देखने की ख्वाहिश अधूरी रह जाती है। ऐसे में श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए इंदौर से भस्मारती एक्सप्रेस चलाने की योजना बनाई जा रही है, जो कि रात में ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती के लिए लेकर उज्जैन पहुंचेगी और वापस भी इंदौर छोड़ेगी।

भस्माआरती एक्सप्रेस के रूप में एआईसीटीएसएल द्वारा इलेक्ट्रिक बस का उपयोग भी किया जा सकता है। इतना ही नहीं यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक करवाने की सुविधा भी दी जाएगी, जिसमें यात्री अपनी सुविधा अनुसार आने और जाने दोनों की टिकट को एक साथ ही बुक कर सकता है। जानकारी के अनुसार फिलहाल एक बात चलाई जाएगी और जैसे-जैसे आवश्यकता होगी इसके अनुसार बसों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है।

इस विषय में नगर निगम के अपर आयुक्त मनोज पाठक ने बताया है कि अभी इस पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है, जल्द ही निगम आयुक्त से चर्चा कर बस की रूपरेखा तय की जाएगी।