Indore : IDA के बजट में एमएसएमई और स्टार्टअप दोनों के लिए राहत के प्रावधान हौं

Suruchi
Published on:

अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा एवं उपाध्यक्ष राकेश शुक्ला से मुलाकात एवं चर्चा की l जिसमें मुख्य रुप से , शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बनाने वाले सड़कों एवं फ्लाईओवर के निर्माण को इस प्रकार से व्यवस्थित किया जाए ताकि व्यापारियों एवं उद्योगपतियों को परेशानी ना हो एवं भविष्य में औद्योगिक क्षेत्रों को सुगमता से जोड़ा जा सके l संस्था के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने जयपाल सिंह जी को बधाई देते हुए कहा कि स्टार्टअप पार्क के बनने से इंदौर को बहुत फायदा मिलेगा यहां उद्योग और व्यापार की चहुमुखी उन्नति होगी l नई टेक्नोलॉजी से पुराने उद्योगों को जोड़ने में आसानी होगी l इसे धन एवं समय की बचत होगी l साथ ही साथ कंपनियों के द्वारा दिए जाने वाले रोजगार और मुनाफे में वृद्धि होगी l संस्था की ओर से निवेदन किया गया कि इंदौर मैं अध्ययनरत छात्रों के स्टार्टअप सेंटर बनाने के लिए विशेष प्रावधान किए जाएं एवं उन्हें राहत दी जाए l

कन्वेंशन सेंटर एवं ऑडिटोरियम के बनने से पूरे भारतवर्ष एवं विदेशों के उद्योगपति और व्यापारी यहां आकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन सुचारू रूप से कर पाएंगे जिससे पूरे मध्यप्रदेश को फायदा होगा l आने वाले समय में इंदौर बहुत बड़े व्यापारिक और औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित होने जा रहा है और शिक्षा क्षेत्र में भी संपूर्ण देश में नंबर वन बनने जा रहे हैं जिससे इंदौर के विकास की नई इबारत लिखी जाएगी l
मेट्रो ट्रेन के चलने के साथ ही सुपर कॉरिडोर और मुंडला नायता के बस अड्डे शहर के चहुमुखी विकास में योगदान देंगे , जिससे आसपास के जिलों के लोगों के लिए उद्योग व्यापार एवं रोजगार की तलाश में इंदौर आना सुविधाजनक होगा l

इंदौर की भौगोलिक स्थिति पूरे देश के बीचो बीच स्थित होने की वजह से संपूर्ण भारत वर्ष के गुड्स एवं मटेरियल का ट्रांसपोर्टेशन इंदौर से ही मात्र 24 घंटों के अंतराल में किया जा सकता है lप्रस्तावित ट्रांसपोर्ट हाब बनने से इस कार्य में भी गति और सुविधा बढ़ जाएगी, जिससे उद्योग व्यापार का तेजी से विकास होगा l संस्था की ओर से विक्रम भट्टनेरे सिद्धार्थ रघुवंशी, नरेश मुंद्रे ,प्रशांत तिवारी ,दीपक शाह एवं आदित्य रघुवंशी शामिल हुए l

Source : PR