Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के अब तक आए नतीजों के मुताबिक आज सालों बाद कर्नाटक में कांग्रेस ने सॉलिड विक्ट्री हासिल की है. जी हाँ, आपको बता दे कि कर्नाटक चुनाव के नतीजों में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो चूका है. जानकारी के मुताबिक 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. पार्टी 120 से ज्यादा सीटों पर आगे है.
वहीं, बीजेपी 68 सीटों पर आगे है. जबकि जेडीएस तीसरे नंबर पर है. कांग्रेस ने बेंगलुरु के 5 स्टार हिल्टन होटल में 50 कमरे बुक किए हैं. जीते हुए विधायकों को रात 8 बजे तक होटल में पहुंचने के लिए कहा गया है. कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. अभी पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है. रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. वहीं, बीजेपी 75 सीटों पर आगे है. जबकि जेडीएस 26 पर आगे है. 10 मई को कर्नाटक की 224 सीटों पर मतदान हुआ था.
सत्तारूढ़ बीजेपी ने जहां एक बार फिर सत्ता में वापस आने के लिए पुरजोर कोशिश की है, तो वहीं कांग्रेस की पूरी कोशिश बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की है. एग्जिट पोल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है. राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में जद(एस) भी एक बार फिर किंग मेकर बनने की आस में है.