Jholadhari Indori Cyclothon : स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल ने बताया कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को स्वच्छता का आसमान छूने के उद्देश्य नागरिकों की अधिक से अधिक सहभागिता को दृष्टिगत रखते हुए 13 मई 2023 को प्रातः 5:30 बजे सेल्फी प्वाइंट पलासिया चौराहा से महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुख्य आतिथ्य में झोलाधारी इंदौरी साइक्लोथान का शुभारंभ किया जाएगा।
शहर के जागरूक नागरिकों के साथ पलासिया चौराहा सेल्फी प्वाइंट से झोलाधारी इंदौरी साइक्लोथान गीता भवन चौराहा, शिवाजी वाटिका, जीपीओ चौराहा, भंवरकुआं चौराहा, राजीव गांधी चौराहा होते हुए इसी मार्ग से पलासिया चौराहा सेल्फी प्वाइंट पर आएगी। झोलाधारी इंदौरी साइक्लोथान प्रतिभागी बनने के लिए प्रातः काल 5 बजे से रजिस्ट्रेशन मौके पर ही किए जाएंगे।