MP Weather: प्रदेश में बीते दो दिनों से भारी उमस और तपती गर्मी का सिलसिला जारी है। लेकिन एक बार फिर मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने के साथ मध्यप्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में मामूली बारिश की आशंका भी जताई गई है। इसके बाद 15 मई से तेज गर्मी बढ़ने अंदेशा जताया जा रहा है।मौसम विभाग के जारी अनुमान के मुताबिक आगामी एक दो दिनों में टेंपरेचर में वृद्धि रिकॉर्ड होगी, तो वहीं राजधानी भोपाल में आज मौसम का मिला-जुला प्रभाव देखने को मिलेगा। साथ ही साधारण छिटपुट के साथ टेंपरेचर में भी बदलाव के आसार है। आज इंदौर की बात करें तो यहां का टेंपरेचर 39 डिग्री तक पहुंच सकता है।
यहां हो सकती है आज बारिश
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज शुक्रवार को MP में साइक्लोन के सक्रिय होने के चलते कुछ जिलों में मामूली वर्षा की सम्भावना जताई गई है। आज रीवा संभाग के अतिरिक्त जबलपुर, निवाड़ी, अनूपपुर, सागर, शहडोल, टीकमगढ़, छतरपुर, सिवनी, ग्वालियर, रायसेन, नर्मदापुरम, विदिशा, नीमच और मंदसौर में साधारण बारिश हो सकती है, तो वहीं सिवनी ऐसा शहर है जहां ओलावृष्टि के साथ-साथ आंधी और तेज हवा भी चल सकती है।
Also Read – इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, पॉजिटिव एनर्जी का होगा संचार, बनेंगे रुके हुए सभी कार्य
यहां हो सकती है आज बारिश
मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज शुक्रवार को MP में साइक्लोन चक्र के सक्रीय होने के चलते कुछ जिलों में मामूली बारिश की आशंका व्यक्त की गई है। आज रीवा संभाग के अतिरिक्त जबलपुर, निवाड़ी, अनूपपुर, सागर, शहडोल, टीकमगढ़, छतरपुर, सिवनी, ग्वालियर, रायसेन, नर्मदापुरम, विदिशा, नीमच और मंदसौर में हल्की बारिश हो सकती है, तो वहीं सिवनी ऐसा शहर है जहां ओलावृष्टि के साथ-साथ आंधी भी चल सकती है।
यहां हीट वेब का रहेगा असर
दरअसल साफतौर पर ग्वालियर संभाग के साथ छतरपुर, भिंड, मुरैना, नौगांव, खजुराहो, पन्ना में गर्मी का प्रभाव तेज तो इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर में प्रभाव थोड़ा कम रहेगा। हालांकि 15 मई से 10 जून के मध्य तेजी से टेंपरेचर बढ़ेगा और नौतपा तपने के आसार हैं।