इंदौर दिनांक 08 मई 2023। आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा समयावधि प्रकरणो के तहत सीएम हेल्प लाईन व मेयर हेल्पलाईन, इंदौर 311 ऐप पर लंबित शिकायतो तथा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के संबंध में स्मार्ट सिटी आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख, उपायुक्त, झोनल अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा समयावधि प्रकरणो की समीक्षा के दौरान भवन अनुज्ञा शाखा, जलप्रदाय, सीवरेज, विद्युत विभाग की सीएम हेल्प लाईन के तहत प्राप्त शिकायतो का निराकरण समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये गये तथा भवन अनुज्ञा शाखा, जलप्रदाय शाखा, ड्रेनेज एवं सीवरेज शाखा, जनकार्य शाखा, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग ऐसे विभाग जिनकी शिकायते ज्यादा है, उनकी समीक्षा प्रतिदिन करने के भी निर्देश दिये गये। साथ ही समयावधि प्रकरणो पर भी समय सीमा में कार्य करने के निर्देश दिये गये। मान. मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणो के क्रम में कि जाने वाली कार्यवाही प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आयुक्त सिंह द्वारा नगर निगम में जनसुनवाई अगले मंगलवार 16 मई से शुरू करने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।
आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये कि शहर में जो विकास कार्य वर्तमान में चल रहे है और जो 50 प्रतिशत तक या उससे अधिक के विकास कार्य पूर्ण हो चुके है, उनको चिंहाकित करे, साथ ही चिंहाकित कार्यो को पूर्ण करने के लिये प्राथमिकता प्रदान करने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये। साथ ही शहर मेें किये जा रहे विकास कार्यो के तहत रेस्टोरेशन के कार्यो का साप्ताहिक वर्क प्लान तैयार कर, उस अनुसार कार्य करें।
आयुक्त द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि आगामी वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए, जहां-जहां भी पानी का जमाव होता है, उनको भी चिंहाकित करे, किन कारणो से जल जमाव होता है, उन कारणो को पता कर, उनका भी निराकरण करे, ताकि वर्षाकाल के दौरान जल जमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो। जल जमाव से कोई घटना व दुर्घटना होती है तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। राजस्व वसुली के लिये भी लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिये गये। अपर आयुक्त वित्त को निर्देशित किया गया कि निगम में कार्यरत सभी कर्मचारियो की माह की 5 तारीख के पूर्व अनिवार्य रूप से वेतन का भुगतान हो जाए, यह भी सुनिश्चित करे। सफाई मित्र और अन्य निगम कर्मचारियो के लिये हेल्थ कैम्प लगाने तथा वाल्मीकि बस्तियों में मूलभूत सुविधाऐं जैसे पीने का पानी, सीवरेज-ड्रेनेज लाईन, सड़क निर्माण, प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये। सफाई मित्रो के लिये शासन की हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ मिले, इसके लिये भी सर्वे कर जो कर्मचारी जिन योजनाओ के लिये पात्र होकर योजना के लाभ से वंचित है, उन्हे उक्त योजना का लाभ दिलाने के लिये भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।