मणिपुर हिंसा पर शशि थरूर ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- राज्य में लगे राष्ट्रपति शासन

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: May 7, 2023

मणिपुर में बीतें कई दिनों से लगातार हिंसा रही है, इस हिंसा के चलते पूरे राज्य में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इन सबके बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा मणिपुर की जनता भाजपा को फिर से सत्ता में लाकर घोर विश्वासघात महसूस कर रही है।

इसके साथ ही थरूर ने हिंसा प्रभावित पूर्वोत्तर के राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग उठायी है। थरूर ने ट्विटर पर लिखा- “मणिपुर हिंसा को देखते हुए अब लोगों को खुद से पूछना चाहिए कि उनसे जिस सुशासन का वादा किया गया था, उसका क्या हुआ?” यहां राष्ट्रपति शासन का समय है, क्योंकि राज्य सरकार इन परिस्थितियों के लिए फिलहाल तैयार नहीं है।

Also Read : अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दरअसल, इस हिंसा में हथियारबंद लोगों की भीड़ ने गांवों पर हमला किया, घरों में आग लगा दी और दुकानों में तोड़फोड़ की। फ़िलहाल पूरे इलाके में सेना तैनात कर दी गयी है। इसके साथ ही पूरे इलाके में इंटरनेट सुविधा बंद कर दी गयी है। हालांकि राज्य सरकार ने राज्य में रात का कर्फ्यू लगाया है और मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी है। हालांकि, इन सब के बीच रविवार को सरकार ने स्थानीय लोगों को कुछ समय के लिए छूट दी है। जिससे वो अपनी जरूरतों के समान को लेकर आ सके।