दिनांक 25 फरवरी 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 एवं नदी-नाला आउटफाॅल टेपिंग कार्यो को दृष्टिगत रखते हुए, शहर के विभिन्न क्षेत्रो में सफाई व्यवस्था व नदी-नाला टेपिंग कार्यो का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त संदीप सोनी, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी व उपायुक्त एसके सिन्हा, झोनल अधिकारी उमेश पाटीदार, स्वास्थ्य अधिकारी विवेक गंगराडे, सीएसआई, सहायक सीएसआई व दरोगा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 व नदी-नालो में गिरने वाले आउॅटफाॅल के टेपिंग कार्यो को दृष्टिगत रखते हुए, प्रातः 7 रेल्वे स्टेशन पर सर्वप्रथम पाईप लाईन लीकेज सुधार कार्यो का निरीक्षण करते हुए, संबंधित अधिकारियो को लीकेज सुधार का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इसके पश्चात श्याम नगर व सुभाष नगर चैराहे के पास निर्माणधीन ब्रिज से नदी-नाला आउटफाॅल टेपिंग कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नदी-नाले में गिरने वाले सीवरेज व गंदे पानी के टेपिंग कार्यो की संबंधित अधिकारियो से जानकारी ली गई, उक्त नदी-नाले में गिरने वाले किन-किन क्षेत्रो के आउटफाॅल केा टेप करने का कार्य किया गया है, इस संबंध में भी विभागीय अधिकारियो से चर्चा की गई।
इसके पश्चात आयुक्त पाल द्वारा पाटनीपुरा, सर्वहारा नगर, टापु नगर में सफाई व्यवस्था के साथ ही नाला टेपिंग कार्यो का भी निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही आयुक्त पाल द्वारा जनता कालोनी, पतरे की चाल व क्षेत्र की अन्य गलियों में सफाई व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया गया, सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान उक्त क्षेत्र में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नही पाये जाने पर आयुक्त पाल द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए, क्षेत्रीय सीएसआई भंवर घांवरी, सहायक सीएसआई व दरोगा को सफाई कार्य में सुधार करने व क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार से लापरवाही नही करने के भी निर्देश दिये गये।
आयुक्त पाल द्वारा जीण माता मंदिर उद्यान, अटल द्वार, नंदा नगर आदि क्षेत्रो में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही झोन/वार्ड क्षेत्रो में डोर टू डोर कचरा संगहण वाहनो के माध्यम से किये जा रहे कचरा संग्रहण कार्य व सेग्रिकेशन कार्यो का भी अवलोकन किया गया। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा एमआर 9 होते हुए, शहर के विभिन्न क्षेत्रो में सफाई व्यवस्था व नाला टेपिंग कार्यो का निरीक्षण किया जाकर संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।