विधायक मेंदोला का कमलनाथ को गुजरात चलने का न्यौता, कहा- मन को शांति मिलेगी

Ayushi
Published on:
ramesh mendola

इंदौर: नर्मदा तट की तीर्थयात्रा से लौटकर आए भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने ट्विटर पर फिर से बल्लेबाजी शुरु कर दी है। दादा दयालु ने कल अहमदाबाद के क्रिकेट स्टेडियम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लपेट लिया और उन्हें अपने साथ गुजरात स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी चलकर सरदार पटेल की प्रतिमा के दर्शन का न्यौता भी दे दिया। अब देखना ये है कि कमलनाथ इस न्यौते को स्वीकारते है या नहीं।

उल्लेखनीय है कि कल राष्ट्र्पति ने अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया। यहां बने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को सरदार पटेल और स्टेडियम को नरेंद्र मोदी जी का नाम दिया गया है।कमलनाथ ने  एक ट्वीट कर इसे सरदार पटेल का अपमान बताया तो  विधायक मेंदोला ने एक के बाद एक 6 ट्वीट कर ना सिर्फ पलटवार किया बल्कि चुटकी लेते हुए उन्हें अपने साथ गुजरात चलने का न्यौता भी दे दिया।

मेंदोला ने अपने ट्विट में लिखा कि-

नेहरू सिंड्रोम से पीड़ित कुछ लोगों को लौह पुरूष  का आसमान छूता कद और उन्हें मिल रहा वैश्विक सम्मान हजम नहीं हो रहा। मेंदोला ने कमलनाथ को लिखा कि  सर कभी मेरे साथ स्टेच्यू ऑफ यूनिटी चलिए। मैं आपको भारत के सच्चे रत्न सरदार पटेल की विराट प्रतिमा और उन्हें मिल रहे वैश्विक सम्मान के दर्शन कराऊंगा इससे आपके मन को शांति मिलेगी।  उनके इस ट्विट के जवाब में एक व्यक्ति ने कमलनाथ को मेंदोला द्वारा सिंधिया को इंदौर के पितरेश्वर धाम पर हनुमान चालीसा पढ़ने के न्यौते की याद दिलाते हुए  उनका न्यौता स्वीकारने की सलाह भी दे डाली।