1 मार्च से प्रतिदिन चलेगी ट्रेन इंदौर से उज्जैन के लिए ये स्पेशल ट्रैन, जाने डिटेल्स

Ayushi
Updated on:
train

ट्रेन नंबर 09507/09506 इंदौर-उज्जैन स्पेशल

यह ट्रेन संख्या 09507 इंदौर से उज्जैन के लिए 01 मार्च से प्रतिदिन चलेगी। यह ट्रेन शाम 6 बजे इंदौर से रवाना होगी और उसी दिन रात 8.05 पर उज्जैन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 09506 4 मार्च से उज्जैन से प्रतिदिन रात 08.10 बजे उज्जैन से रवाना होकर रात 10.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस ट्रेन में सभी कोच द्वितिय श्रेणी सीटिंग होगी।

ट्रेन नंबर 09554/09553 उज्जैन-नागदा ट्रेन

ट्रेन संख्या 09554 01 मार्च 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन उज्जैन से प्रतिदिन साम 08.40 बजे रवाना होकर रात 10.10 बजे नागदा पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 09553 1 मार्चा से प्रतिदिन रात 11.35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 01.05 बजे उज्जैन पहुंचेगी।

09518/09517 उज्जैन से नागदा स्पेशल प्रतिदिन

ट्रेन संख्या 09518 2 मार्च से प्रतिदिन सुबह 7 बजे उज्जैन से रवाना होकर सुबह 8.25 बजे नागदा पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 09517 तीन मार्च से प्रतिदिन शाम 6 बजे नागदा से रवाना होकर शाम 7.40 बजे उज्जैन पहुंचेगी।

09341/09342 नागदा से बीना स्पेशल प्रतिदिन

ट्रेन संख्या 09341 दो मार्च से प्रतिदिन दोपहर 11.10 बजे नागदा से रवाना होकर रात 10 बजे बीना स्टेशन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 09342 तीन मार्च से प्रतिदिन सुबह 7 बजे बीना स्टेशन से रवाना होकर शाम 5.30 बजे नागदा पहुंचेगी।

09545/09546 रतलाम से नागदा स्पेशल प्रतिदिन

ट्रेन संख्या 09545 दो मार्च से प्रतिदिन सुबह 10 बजे रतलाम से रवाना होकर दोपहर 11बजे नागदा स्टेशन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 09546 दो मार्च से प्रतिदिन सुबह 8.35 बजे नागदा स्टेशन से रवाना होकरसुबह 9.30 बजे रतलाम पहुंचेगी।