भोपाल: राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने हाल ही में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर एक बयान दिया है। इस बयान में उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय के चुनाव ईवीएम से ही होंगे। ईवीएम से ही चुनाव हो इसलिए हम पहले से ही इसका नोटिफिकेशन करवा चुके हैं। वहीं बीपी सिंह ने परीक्षाओं के समय होने वाले चुनाव को लेकर बताया कि परीक्षाओं में चुनाव को लेकर कोई व्यवधान ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। हालांकि अभी तक चुनाव की तारीखें तय नहीं हुई है जिसकी वजह से ये पता नहीं लगाया जा सकता है कि आखिर चुनाव परीक्षा के समय होंगे या फिर नहीं। परीक्षा,त्यौहार सब को ध्यान में रखकर ही हमेशा चुनाव की तारीख तय की जाती हैं। क्योंकि चुनाव का वेट कर सकते हैं परीक्षाएं का नहीं। दरअसल, अधिकांश पोलिंग बूथ विद्यालयों में है। इसलिए परीक्षाएं रोक कर तो वोटिंग नही हो सकती।