राजस्थान समेत इन दिनों देश के अलग-अलग राज्यों में चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है। इस दौरान पक्ष-विपक्ष के नेता एक दूसरे फिर आरोप-प्रत्यारोप भी खूब लगते हुए दिख रहे है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बीतें दिनों राजस्थान में चुनावी यात्रा के दौरान कुछ ऐसा कह डाला जिस वजह से वो मुश्किलों में बुरे फंस गए है।
दरअसल, बीतें दिन चित्तौड़गढ़ में बीजेपी ने जन आक्रोश रैली का आयोजन किया था। जिसमें जनता को संबोधित करने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी पहुंचे थे। इसी बीच अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने सीएम अशोक गहलोत को ‘राजनीति का रावण’ कहकर संबोधित किया है। इसी बात को लेकर अब विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया और उनके खिलाफ चित्तौड़गढ़ में एफआईआर दर्ज हो गई है।
बता दें, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अपने भाषण के दौरान कहा था- राजस्थान में राजनीति के इस रावण अशोक गहलोत को समाप्त करना चाहते हो तो भुजाएं उठाओ और राजस्थान में राम राज्य की स्थापना के लिए संकल्प कीजिएवहीं उनके इस बयान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार करते हुए कहा था, “अगर मैं रावण हूं तो तुम राम बन जाओ और निवेशकों का पैसा लौटाओ।