जलप्रदाय समस्या निवारण के 5 दिवसीय शिविर,  698 आवेदन में से 191 शिकायते हुए निराकृत

Share on:

दिनांक 24 फरवरी 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि निगम द्वारा नागरिको की सूविधा के लिए जलप्रदाय से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में शिविर समस्त सभी वार्डो में दिनांक 18 फरवरी से 24 फरवरी तक 5 दिवस तक (20-21 फरवरी को छोड़कर) आयोजित किया जा रहा है। आयुक्त पाल ने शिविर में प्राप्त होने वाले नवीन नल कनेक्शन लेने, गंदे पानी की शिकायतें, नलकूप हेण्डपम्प से संबंधित शिकायते, पानी नही आने व कम आने संबंधित शिकायत, लीकेज से संबंधित शिकायत, रेस्टोरेनशन संबंधित शिकायते, अन्य शिकायतो संबंधित आवेदन प्राप्त कर उनका यथोचित निराकरण निर्धारित समय सीमा करने के भी निर्देश दिये गये।

अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने बताया कि जलप्रदाय से संबंधित समस्या के निराकरण हेतु आयोजित 5 दिवसीय शिविर के दौरान कुल 698 आवेदन प्राप्त हुए, जिसके अन्तर्गत नवीन नल कनेक्शन हेतु 145, गंदे पानी की समस्या हेतु 69, नलकूप हेण्डपम्प की 82, पानी नही आने व पानी कम आने की 218, लिकेज की 31, रेस्टोरशन की 13 व 131 अन्य शिकायतें इस प्रकार कुल 698 शिकायते प्राप्त हुई, जिसमें में 191 शिकायतें निराकृत की गई। शेष समस्या का निराकरण 7 दिवस की समय सीमा में करने के आयुक्त द्वारा निर्देश दिये गये।