देश में एक बार फिर शराब माफियाओं द्वारा पुलिसकर्मियों पर हमला करने का मामला सामने आया हैं, इससे पहले उत्तरप्रदेश में शराबमाफियाओं को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया था। इस बार ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आया है, बिहार के सीतामढ़ी में आज सुबह जब पुलिस की शराब माफिया से मुठभेड़ हुई तो एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की मौत ही हो गई है। साथ ही एक अन्य पुलिसकर्मी भी मुठभेड़ भी घायल हो गया है जिसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
दरअसल बीते दिनों गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद आज सुबह सीतामढ़ी में पुलिस को जानकारी मिली थी कि गांव में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है जिसके बाद पुलिस ने अपनी टीम के साथ गांव में छापेमारी की इस दौरान पुलिस को देखते ही शराब माफिया ने पुलिस पर हमला कर दिया और बिना रुके फायरिंग शुरू कर दी, और इस मुठभेड़ में एसआई दिनेश राम और चौकीदार लालबाबू पासवान को गोली लग गई।
पुलिस और शराब माफिया की इस मुठभेड़ में जिस एसआई को गोली लगी थी जानकारी के मुताबिक घटनास्थल से अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई जबकि चौकीदार लालबाबू पासवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए और इनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है, फिलहाल इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मुठभेड़ की खबर जिले में आग की तरह फ़ैल गई जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी गांव पर पहुंचे और शराब माफिया से जुड़े लोगों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस मामले की खबर के बाद जिले में सनसनी फ़ैल गई जिसके बाद सीतामढ़ी के डीएसपी पी एन साहू ने बताया कि “शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस की टीम गई थी जब दूसरी तरफ से गोली चला दी गई, इस घटना में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है जबकि दूसरा घायल है, साथ ही एक शारब माफिया की भी मौत हुई है”