वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार भाजपा से निष्कासित होने वाले है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के अगले ही दिन पार्टी के तीन बागी नेताओं को नोटिस थमाकर कारण बताने के लिए कहा है। जिसमें गौरीशंकर शेजवार भी शामिल थे। उन्हें भी विधानसभा उप चुनाव के दौरान पार्टी ने नोटिस जारी किया था। कहा जा रहा है कि सांची विधानसभा क्षेत्र में नगरी निकाय चुनाव की तैयारी को देखते हुए पार्टी द्वारा बुलाई गई बैठकों में वह लगातार गैरहाजिर रहे हैं जिसको देखते हुए उन्हें निष्कासित कर दिया जाएगा। बता दे, वह भाजपा से दूसरी बार बाहर होने वाले हैं। इसके आलावा पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, सुरेन्द्र पटवा, वर्तमान मंत्री प्रभुराम चौधरी ने भी शेजवार के रवैये पर कड़ी आपत्ति जताई है।