दिल्ली आबकारी घोटाले को लेकर तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया की रिहाई पर कल होगा फैसला

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: April 27, 2023

देश की राजधानी दिल्ली में आबकारी मामले में इन दिनों आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद है।शुक्रवार को सिसोदिया की जमानत को लेकर अदालत में फैसला सुनाया जा सकता है। केस के लिए विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने मनीष सिसोदिया की उस याचिका की दलीलें सुनने के बाद अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया था, जिसमें सिसोदिया ने यह दावा किया था कि मामले की जांच के लिए उनको हिरासत में रखने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन, ईडी की ओर से इस जमानत अर्जी को लेकर विरोध किया गया था। ईडी का कहना था कि अभी जांच बहुत महत्वपूर्ण स्टेज पर है ऐसे में सिसोदिया की जमानत नहीं चाहिए।

जबकि, गुरुवार को दिल्ली की राउज पर एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई मामले में सिसोदिया की इस हिरासत को फिर से बढ़ा दिया है। इस कोर्ट ने सिसोदिया की हिरासत को अब 12 मई तक बढ़ा दिया है। वहीं आपको बता दें कि आप नेता को सीबीआई ने कई बार की पूछताछ और जांच पड़ताल के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार करा था।

Also read- पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के बिहार दौरे पर तेजप्रताप बोले- यहाँ आकर अगर….तो उनका विरोध करेंगे’

कोर्ट की और से सुनवाई में सिसोदिया के वकील ने कहा कि सीबीआई को यह साफ करना चाहिए की जांच पूरी हुई या नहीं? वहीं जब कोर्ट ने सीबीआई वकील की और यह प्रश्न रखा तो बताया गया की जांच पूरी हो गई है।आपको बता दें कि 25 अप्रैल को ही सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट को सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की थी, जिसमें सिसोदिया का आरोप साबित हो गया था। वहीं, अब इस मामले में अगली सुनवाई कोर्ट 12 मई को करेगी।