प्रधानमंत्री को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दिया विवादित बयान, कहा- जहरीले सांप जैसे है PM मोदी

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को जहरीला सांप बताया है। कर्नाटक के कलबुर्गी में गुरुवार काे चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये विवादित बयान दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के इस बयान के बाद से बीजेपी हमलावर हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मल्लिकार्जुन खरगे का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में खरगे PM मोदी को जहरीला सांप कह रहे हैं। यह एक ऐसा बयान है, जिस पर कांग्रेस के लिए आने वाले दिनों में मुश्किल हो सकती है।

Also Read – BJP के दिग्गज नेता की घर वापसी, CM शिवराज ने पूर्व वित्तमंत्री के बेटे सिद्धार्थ को दिलाई पार्टी की सदस्यता

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ”पीएम मोदी ‘जहरीले सांप’ की तरह हैं, आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं, यदि आप इसे चाटते हैं, तो आप मर मर जाएंगे। बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे चुनावी राज्य कर्नाटक में अपने निर्वाचन क्षेत्र कलबुर्गी में बोल रहे थे। बवाल बढ़ता देख खरगे ने अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा पीएम मोदी के लिए नहीं कहा, मेरा मतलब बीजेपी की विचारधारा को लेकर था।