भोपाल : विधानसभा चुनाव आने से पहले मध्यप्रदेश सरकार अलग-अलग प्रकार की योजनाएं ला रही है, जिससे जनता को राहत मिल सके। इसी कड़ी में इन दिनों प्रदेश के हर गाँव हर शहर में लाड़ली बहना योजना की धूम मची हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस योजना को लेकर प्रदेशभर की महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि इस योजना के तहत मध्यप्रदेश की महिलाओं को शिवराज सरकार की तरफ से सालाना 12 हजार रुपये की राशि खाते में डाली जायेगी। यानी कि हर महिला को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे। ऐसे में अगर आप भी है इस योजना के पात्र तो यह खबर आपके बड़े काम की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘लाड़ली बहना योजना’ की नई लिस्ट जल्द ही जारी कर दी जाएगी, जिसको लेकर महिळाओं में उत्साह नजर आ रहा है। हर महिला यह सोचने पर मजबूर है कि आखिर नई लिस्ट में हमारा नाम आएगा या नहीं और यह लिस्ट आखिर कब तक होगी जारी? तो आपको बता दे कि ‘लाड़ली बहना योजना’ की नई लिस्ट 1 मई 2023 को जारी होने वाली है। जिसका सभी महिलाओं को बेसब्री से इन्तजार रहेगा।
15-30 मई तक आपत्ति कर सकेंगे दर्ज
इस योजना के तहत महिलाओं को अगर किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति है तो वह पोर्टल, पंचायत में लिखित दस्तावेजों के साथ या 181 नम्बर पर फोन कर दर्ज करा सकता है। इसकी जानकारी खुद सीएम शिवराज ने दी है और कहा कि ‘लाड़ली बहना योजना’ से जुडी सभी आपत्तियों का निराकरण 15 से 30 मई तक किया जाएगा। इसके साथ ही अनंतिम सूची भी सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कर दी जाएगी।
E-KYC के लिए मांगे पैसे, तो होगी FIR
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ई-केवाईसी (E-KYC) करने के लिए यदि कोई भी व्यक्ति पैसे मांगता है तो उसके खिलाफ एफआईआर की जाएगी। क्योंकि राज्य सरकार की तरफ से इस कार्य के लिए पैसे दिए जा रहे हैं।