Breaking : मध्यप्रदेश के खंडवा और उज्जैन में NIA की रेड, प्रतिबंधित संगठन PFI के सदस्यों की तलाश में छापेमारी

ashish_ghamasan
Published on:

उज्जैन। देश भर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से बड़ी कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर NIA ने छापा मारा है। NIA ने PFI कनेक्शन को लेकर 17 ठिकानों पर रेड डाली है। मिली जानकारी के मुताबिक, NIA ने मध्यप्रदेश के खंडवा और उज्जैन में भी रेड की है।

बताया जा रहा है कि, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत 17 ठिकनों पर छापेमारी कर रही है। जांच एजेंसियों को विशेष इनपुट मिला था कि अभी भी पीएफआई संगठन गैरकानूनी काम कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, PFI कनेक्शन को लेकर बिहार के मोतिहारी और दरभंगा में जांच एजेंसी ने छापेमारी की है।

Also Read – PM मोदी आज देश को देंगे बड़ी सौगात, भारत की पहली वाटर मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए किराया और खासियत

सभी जगह बाहर से घर को लॉक कर दिया गया है। किसी बाहरी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, ये पहली बार नहीं है कि जब जांच एजेंसी ने ऐसी कार्रवाई की हो। NIA की यह कार्रवाई सुबह लगभग चार बजे से चल रही है। सूत्रों के अनुसार PFI संगठन से जुड़े मामले को लेकर पूछताछ की गई है।