क्या आपका वाई-फाई भी कम दे रहा है स्पीड? कारण पता लगाकर इस तरीके से पाए छुटकारा

anukrati_gattani
Published on:

अक्सर हम देखते है, हमारा वाईफाई अच्छे से चलते चलते उसकी स्पीड एक दम स्लो होने लगती है। अगर इसका कारण आपके इंटरनेट प्रोवाइडर नही है तो यह संभवता है कि आपके वाईफाई को कोई और यूज कर रहा है। जिसके कारण आपको इंटरनेट को कम स्पीड मिल रही है।

आस पड़ोसी को ऐसा करते देखा देखा गया है। पर, इसका पता कैसे लगाया जाए और फिर ठीक कैसे किया जाए। आपको बता दें कि आप इससे छुटकारा पा सकते है। इस खबर में हम आपको बताएंगे वह तरीके जिनसे आपको पता भी लगेगा कि आपका वाईफाई कौन इस्तेमाल कर रहा है और आप कैसे डिस्कनेक्ट कर सकते है।

कौन यूज कर रहा आपका वाईफाई, कैसे करें पता?

वाईफाई की स्पीड कम आ रही है तो टाइम टाइम पर आपको चेक करना है कि कौन इसको यूज कर रहा है। वहीं, आपको अपना वाईफाई हमेशा पासवर्ड से सिक्योर कर के रखना है। इसके साथ ही सिर्फ आपका डिवाइस इससे जुड़ा हुआ होना चाहिए। अपने वाईफाई से कनेक्टेड सभी डिवाइस का पता लगाने के लिए आपको राइटर का ऐप को डाउनलोड करना होगा, जिससे आपको यह पता लगेगा की आपने वाईफाई सेट होने के बाद कितने टाइम तक यूज किया है और आपने आखिरी बार अपने वाईफाई का पासवर्ड कब चेंज किया था।

वेब एड्रेस आपको राउटर से मिलेगा

आपको बता दें कि आपको वेब एड्रेस के लिए इधर उधर भटकना नहीं है क्योंकि आपको राउटर पर ही मिल जायेगा। वेब एड्रेस आपके राउटर के नीचे होगा जिससे आप अपना डिवाइस कनेक्ट कर पाएंगे। लेकिन, अगर आपके राउटर में यह ऐप नहीं है तो उसको आप वेब ब्राउजर से जरूरी जानकारी निकाल सकते हैं।

डिवाइस को करें डिस्कनेक्ट

इसमें आपको पहले लॉगिन करना होगा। उसके बाद आप कनेक्टेड डिवाइस या फिर वायरलेस क्लाइंट मेन्यू में जाना है, जिसके बाद नेटवर्क से अगर कई सारे गैजेट कनेक्टेड है तो पहचानना मुश्किल होगा। इसके लिए आप सबसे सरल तरीका यह है कि आप सभी डिवाइसेस को डिस्कनेक्ट कर दे और फिर जब जरूरत पड़े तो आप फैमिली मेंबर्स के डिवाइस में फिर कनेक्ट कर दें। इससे सभी एक्स्ट्रा डिवाइस डिस्कनेक्ट हो जाती है।