इंदौर के बहुचर्चित अनिल दीक्षित हत्याकांड का आरोपी और दुर्लभ कश्यब गैंग का सदस्य बिट्टू गिरफ्तार

ashish_ghamasan
Published on:

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के बहुचर्चित अनिल दीक्षित हत्याकांड में फरार चल रहे कुख्यात आरोपी बिट्टू गौड़ को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, सौरभ उर्फ बिट्टू गौड़ उज्जैन की दुर्लभ कश्यब गैंग का सदस्य है और बिट्टू गौड़ पर तीन हजार रुपए का इनाम भी घोस्ट किया गया था। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

दुर्लभ कश्यप गैंग के सदस्य बिट्टू गौड़ पर हत्या सहित कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। वह जेल से छूटने के बाद गवाहों को धमका रहा था, जिसके चलते दो थानों में उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। जानकारी के मुताबिक, कृष्णबाग कालोनी में रहने वाले बिट्टू गौड़ ने साथियों के साथ मिलकर न्यायनगर (हीरानगर थाना क्षेत्र) में अनिल दीक्षित की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Also Read – ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, CM बोलीं- बीजेपी को बनाना है हीरो से जीरो

बताया जा रहा है कि, बिट्टू गौड़ के खिलाफ हीरानगर में हुई हत्या के मामले में तीन हजार का ईनाम घोषित किया गया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, उज्जैन की दुर्लभ कश्यब गैंग के कई फालोअर है। जिसमें इंदौर के सहित कई शहरों के बदमाश शामिल है। पुलिस लंबे समय से आरोपी बिट्टू गौड़ की तलाश कर रही थी।