कोरोना के नए मरीजों की संख्या में इजाफा, 67 हजार के पार पहुंचे एक्टिव केस, जानिए पिछले 24 घंटे का हाल

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: April 23, 2023

नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से कोरोना महामारी के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी नजर आ रही है। देश में रोजाना कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिकित्सकों और सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है। जिन राज्यों में कोरोना के मामले एक दम आम थे वहां भी अब नए मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं बढ़ते कोरोना के मामले देख राज्य और केंद्र सरकार अलर्ट पर है।


कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में इसको लेकर नई गाइडलाइन्स जारी कर दी गई हैं। तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों पर एक्सपर्ट ने चिंता जताई है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 10112 नए मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव केस 67806 हो गए हैं।

Also Read – पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को किया गिरफ्तार, 36 दिन से था फरार

आज यानी रविवार को कोरोना के मामलों में भले ही कमी आई है, लेकिन एक्टिव केस में बढ़ोतरी का सिलसिला थम नहीं रहा है। शनिवार को कोरोना के 12193 नए मामले सामने आए थे जबकि 42 लोगों की मौत हो गई थी। दिल्ली और महाराष्ट्र में भी कोरोना धीरे-धीरे पैर पसारता जा रहा है। बढ़ते कोरोना के मामले देख राज्य और केंद्र सरकार अलर्ट पर है।