ट्विटर के मालिक इन दिनों अपनी कमाई बढ़ाने के लिए ट्विटर से जुड़े कई तरीके अपनाते नजर आ रहे हैं। इनमें API एक्सेस, वेरिफिकेशन जैसे फंक्शंस के चार्ज शामिल है। वहीं, वेरिफिकेशन के द्वारा ट्विटर की मॉनिटाइजेशन के बाद अब एलन मस्क एक और प्लानिंग ला रहे हैं। इस योजना में अब ट्विटर पर एडवरटाइजमेंट देने वाली कंपनी को वेरिफिकेशन के लिए पेमेंट करना होगा। नहीं, तो विज्ञापन के लिए तय किए गए हर महीने के खर्च को पे करना होगा। ट्विटर ने इसी हफ्ते यह जानकारी विज्ञापनदाताओं को दी।
ट्विटर ने अब अपनी ओर से कंपनियों और ब्रांड के लिए वेरिफिकेशन फॉर ऑर्गेनाइजेशन सर्विस शुरू कर दी है, जिसमें कंपनियों को 82,300 रुपए हर महीने देने होंगे। वहीं, कंपनी के में अकाउंट से जुड़े सब अकाउंट के वेरिफिकेशन के लिए एक अकाउंट के 4120 रुपए हर महीने का अलग चार्ज किया जाएगा।
कंपनी की सर्विस के अंदर ट्विटर अकाउंट में गोल्डन कलर में चेकमार्क के साथ में ब्रांड का लोगो भी दिखेगा । वहीं, जैसे ही लोगो पर क्लिक किया जाएगा तो आप उसकी पैरेंट कंपनी पर पहुंच जाएंगे।
वहीं, आपको बता दें कि ट्विटर ने गुरुवार को लिगेसी ब्लू टिक को भी हटा दिया है। जिसके कारण दुनियाभर के जाने माने लोगो का ब्लू टिक भी है गया है। अब ट्विटर के ब्लू सब्सक्रिप्शन वालो के पास ही ब्लू टिक है।
वहीं, ब्लू टिक के सब्सक्रिप्शन जैसी सर्विस बनाने का कई लोगों ने विरोध किया है। जिनमें विलियम शेटनर जैसे 3 और लोग है जिनका ब्लू टिक बने रहने के लिए मस्क ही भुगतान कर रहे हैं।