सत्य की खोज करेगा ‘TruthGPT’, एलन मस्क ChatGPT की टक्कर में ला रहे अपना चैटबॉट

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: April 18, 2023

कुछ दिनों पहले एलन मस्क ने आर्टिफिशल इंटेलीजेंस को लेकर समाज के लिए खतरा बताया था। वहीं, उन्होंने आर्टिफिशल इंटेलीजेंस के डेवलपमेंट को 6 महीने के लिए कम से कम रोकने की मांग की थी। वहीं, एक ओपन लेटर लिख उन्होंने अपना साइन कर इस बात का समर्थन किया था। वहीं, अब मस्क अपनी ही बात से पलट कर Open AI के चैटबोट ChatGPT की टक्कर में अपना आर्टिफिशल इंटेलीजेंस चैटबॉट लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसका नाम उन्होंने ‘TruthGPT’ नाम रखा है।

 

सत्य की खोज करेगा 'TruthGPT', एलन मस्क ChatGPT की टक्कर में ला रहे अपना चैटबॉट

सोमवार को एलन मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट की Open AI कंपनी के चैटबॉट ChatGPT के लिए कहा कि उसको झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी गई है। वहीं, मस्क ने कहा है कि OpenAI कंपनी क्लोज्ड सोर्स है वहीं अपने फायदे के लिए माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ा हुआ है। वहीं, मस्क ने गूगल के को-फाउंडर पर भी AI की सुरक्षा को भी सुनिश्चित न करने का आरोप लगाया है।

एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू में मस्क ने कहा है कि मैं अब कुछ ऐसा शुरू करने वाला हूं जिसको मैं TruthGPT या ऐसा AI जो ज्यादातर सच की ही खोज करेगा कहता हूं, जो इस ब्रह्माण्ड की प्रकृति को समझने का प्रयास करेगा। TruthGPT सुरक्षा का बढ़िया तरीका होगा, जो किसी भी इंसान को विनाश को ओर नहीं ले जाएगा। मस्क ने आगे यह भी कहा है कि माना यह देर से शुरू हो रहा है पर मैं तीसरा ऑप्शन बनाने की कोशिश करूंगा।

वहीं, एक समाचार एजेंसी के माध्यम से भी पता चल है कि मस्क OpenAI का मुकाबला करने के लिए स्टार्टअप के लिए गूगल के AI रिसर्चर्स को ढूंढ रहे हैं।