मुख्यमंत्री मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के माध्यम से हिमानी ने लिया लेपटॉप, अपने सपने पूरे करने में मिली मदद

Rishabh
Published:

उज्जैन 21 फरवरी: शहर के देसाई नगर में रहने वाली हिमानी बेंडवाल ने पिछले शैक्षणिक सत्र में 12वी बोर्ड की परीक्षा में 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। हिमानी शासकीय विजयाराजे उमावि घांसमंडी में गणित संकाय की छात्रा थी। हिमानी को मुख्यमंत्री मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के तहत लेपटॉप क्रय हेतु 25 हजार रुपये की राशि स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बीते दिनों प्रदाय की गई।

हिमानी के परिवार में छोटा भाई, माता-पिता और दादा-दादी हैं। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। हिमानी के पिता मजदूरी करते हैं और उनकी माता महाकालेश्वर मन्दिर में सफाईकर्मी है। कई मुश्किलों के बावजूद हिमानी ने प्रतिदिन पांच से छह घंटे की नियमित पढ़ाई के साथ बिते शैक्षणिक सत्र में अपने पूरे विद्यालय में टॉप किया है। हिमानी भविष्य में आईआईटी में पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहती हैं। वर्तमान में वे आईआईटी जेईई की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।

लेपटॉप मिलने के बाद हिमानी को आईआईटी की कोचिंग में काफी सुविधा मिली है। ऑनलाइन क्लासेस के साथ-साथ लेपटॉप की सहायता से वे नोट्स भी बनाती हैं। उन्होंने बताया कि मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के माध्यम से उन्हें अपने सपने पूरे करने में मदद मिली है। इसके लिये वे मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हैं।