शराब घोटाले पर CBI ने 9 घंटे तक सीएम केजरीवाल से किए सवाल-जवाब, बोले- पूरा मामला ही झूठा है

mukti_gupta
Published on:

शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने आज दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से लगातार 9 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। अरविंद केजरीवाल रविवार रात 8:34 मिनटर पर सीबीआई हेडक्वार्टर से बाहर निकले। जिसके बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि उनसे इस दौरान 56 सवाल पूछे गए। वो सुबह 11:15 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे थे।

उन्होंने आगे कहा सीबीआई ने उनसे जितने सवाल पूछे उन्होंने सबका जवाब दिया, कथित शराब घोटाला झूठ है। आम आदमी पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी है। हम मर जाएंगे लेकिन भ्रष्टाचार नहीं करेंगे। 30 साल में बीजेपी से गुजरात में एक अच्छा स्कूल नहीं बना। सीबीआई ने मुझसे 56 सवाल पूछे, वो मुझे आगे बुलाएंगे या नहीं मुझे पता नहीं लेकिन मेरा मानना है कि पूरा का पूरा केस गलत है।

Also Read : गोवा में जमकर गरजे गृह मंत्री अमित शाह, बोले- राहुल बाबा सुन लें, कर्नाटक में BJP बहुमत की सरकार बनाएगी

बता दें, मुख्यमंत्री की पूछताछ के विरोध में कश्मीरी गेट पर प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था। जिसमें राघव चड्ढा, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत समेत कई बड़े नेता मौजूद थे। इस पर सीएम ने कहा पार्टी के लोग आवाज उठा रहे थे उन्हें प्रदर्शन करने से रोका गया, उन्हें हिरासत में लेना गलत है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने नजफगढ़ एरिया कई बड़े नेताओं को से रिहा कर दिया।