Google Chrome में मिली खामियां जिससे आसानी से होगी आपकी हिस्ट्री लीक, ऐसे करें डेटा प्रोटेक्ट

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: April 16, 2023

मोस्ट यूज्ड वेब ब्राउजर के रूप में इस्तेमाल होने वाले गूगल क्रोम में कुछ खामियां सामने आ रही हैं। जो की आपके डिवाइसेज के लिए नुकसानदायक हो सकती है।

वहीं, गूगल की ओर से भी इस बात की कन्फर्मेशन मिल चुकी है कि ये विंडोज, लिनक्स और मैक डिवाइस पर अफेक्ट देखने को मिल रहा है। जिसको लेकर कंपनी ने एक नया अपडेट जारी किया है। इसमें यूजर्स को अपने वेब ब्राउजर को जल्दी ये नया अपडेट करना होगा।

Google Chrome में मिली खामियां जिससे आसानी से होगी आपकी हिस्ट्री लीक, ऐसे करें डेटा प्रोटेक्ट

कैसे कर सकते है ये अपडेट? 

इसकी अपडेट के लिए आपको सबसे पहले अपने डिवाइस पर क्रोम ब्राउजर खोलें। इसके बाद आपको स्क्रीन के कोने में ऊपर की तरफ 3 डॉट का मेनु के आइकॉन पर टैप कर के सेटिंग्स पर उस ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

उसके बाद आपको अबॉउट क्रोम पर क्लिक करना है। वहीं जाकर आपको यह पता चल जायेगा की आप कौनसा वर्जन यूज कर रहे हैं। इसके बाद आपको पता लग जायेगा की आप पुराना वर्जन इसे कर रहे है तो आपको नया वर्जन का अपडेट देखने को मिलेगा। उसपर क्लिक कर के आपको अपने क्रोम ब्राउजर को अपडेट के लिए लगा देना है। इसके बाद आपकी डिवाइस के लिए क्रोम से संबंधित सभी प्रॉब्लम्स सॉल्व हो जाएंगी।

आपको बता दें कि गूगल क्रोम के इससे पहले भी कई अपडेट्स आ चुके है। हालांकि, इससे पहले भी कई बार बग्स देखने को मिलें हैं। लेकिन, कंपनी ने इस बार जिस तरीके से बताया है, उसमें समस्या थोड़ी सी गंभीर नजर आई है। लेकिन, उसके साथ ही कंपनी ने यूजर्स को प्रोब्लम का हल कर दिया है।