केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों देशभर चुनावी दौरा कर रहे है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गोवा दौरे पर पोंडा जिले के श्री नागेश मंदिर का पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। गृह मंत्री ने पोंडा में एक जनसभा को संबोधित किया।
गोवा में गृह मंत्री जमकर राहुल गाँधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा – जब हमने कहा हम गोवा और उत्तराखंड में सरकार बनाएंगे तो कांग्रेस नेता ने हमारा मजाक उड़ाया। लेकिन मैं आज सिर्फ और सिर्फ साउथ गोवा की सीट के लिए आया हूं। मेरे भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि साउथ गोवा की सीट पर हम मोदी जी को कमल खिला कर देंगे। मैं आज यहां से खरगे जी को कहना चाहता हूं कि राहुल बाबा सुन लो कर्नाटक में भी पूर्ण बहुमत की भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
Also Read : कानपुर में धीरेंद्र शास्त्री का कथा कार्यक्रम रद्द, अतीक-अशरफ की हत्या के बाद हाईअलर्ट पर यूपी पुलिस
उन्होंने कहा राहुल बाबा ने वहां जोर शोर से प्रचार किया और तीनों राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। भाजपा को गोवा और उत्तराखंड जैसे छोटे राज्यों में पूर्ण बहुमत का आशीर्वाद प्राप्त है। छोटे राज्यों के प्रति केंद्र की बड़ी जिम्मेदारी है, छोटे राज्य हमारे देश की धरोअर है और उनका महत्व बड़े राज्यों के बराबर ही है। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कर्नाटक में भी भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगी।