- पांच कैटेगरीज़ में मिलेगा मौक़ा 5 लाख रूपये तक के शानदार पुरस्कार जीतने का
- फैमिली के साथ हिस्सा लेकर बनाइये रिश्तों के बॉन्ड को और मजबूत
- 22, 23 अप्रैल को होंगे प्रिलिमनरी राउंड व 28 अप्रैल को होगा ग्रैंड फिनाले होटल एसेन्शीया मे
- ख्यात व सेलिब्रिटी शेफ के साथ शहर की कई मशहूर हस्तियां बनेंगी कार्यक्रम का हिस्सा
- केवल शाकाहारी रेसिपीज़ के साथ ले सकेंगे भाग
इंदौर। बड़े -बुजुर्ग कह गए हैं कि दिल का रास्ता पेट से होकर गुजरता है। सच भी है क्योंकि भोजन केवल जीवित रहने के लिए एक साधन नहीं है, इससे दिल के रिश्ते भी जुड़ते हैं। यही कारण है कि पांच सितारा होटल का राजसी मेन्यू भी मम्मी के हाथ की बनी सब्जी-रोटी की बराबरी कभी नहीं कर सकता। प्रेम, रिश्तों और अपनेपन की गर्माहट को बनाये रखता है अपने पन से बना खाना और यही कारण है कि रोटरी इंदौर प्रोफेशनल्स क्लब लेकर आया है ‘द सुपर शेफ इंदौर’ जैसा महा आयोजन। इस आयोजन में साथ होगा पूरा परिवार और होम मेकर से लेकर होम बेकर तक सभी दिखा सकेंगे अपनी पाककला का हुनर। एक ऐसा अनूठा आयोजन जो एक साथ शहर के 50,000 से भी अधिक घरों तक पहुंच बनाएगा और शहर के दस लाख से अधिक लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस आयोजन से जुड़ेंगे। यह आयोजन स्वाद के कलाकारों को देगा मौक़ा 5 अलग अलग कैटेगरीज़ में 5 लाख रूपये तक के शानदार पुरस्कार जीतने का। 22 व 23 अप्रैल को ऑडिशन राउंड (प्री कुक्ड फ़ूड) और 28 अप्रैल को ग्रैंड फिनाले (लाइव कुकिंग) के दो चरणों में होटल एसेन्शीया, पिपलियाहाना पर आयोजित इस प्रतियोगिता में साथ होंगे जाने माने सेलिब्रिटी शेफ और कई बड़ी हस्तियां भी। आयोजन में केवल शाकाहारी रेसिपीज़ को ही शामिल किया जायेगा। इसके रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुके हैं।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए क्लब के प्रेसिडेंट रिंकेश शाह, ओनरेबल सेक्रेटरी पूजा अग्रवाल व इवेंट चेयरमैन शरद नाईक ने बताया-‘रोटरी इंटरनेशनल 118 वर्षों से वैश्विक स्तर पर बना एक नेटवर्क है जिससे करीब 1.4 मिलियन बिजनेस लीडर्स पूरे विश्व में जुड़े हुए हैं। इसका मह्त्वपूर्ण भाग है रोटरी इंदौर प्रोफेशनल्स, जो कि विगत कई वर्षों से समाज हित में विभिन्न अभियान आयोजित करता आया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला-बाल विकास जैसे कई बहुत आवश्यक मुद्दों पर हमने काम किया है। एक स्वस्थ और खुशहाल समाज के लिए परिवार और भोजन दोनों ही बहुत जरूरी चीजें हैं। द सुपर शेफ, इंदौर के जरिये हम इसी भावना को बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचाने जा रहे हैं। इसका एक मकसद लोगों को भोजन जैसी कला से जोड़ना तो है ही, परिवारों में रिश्तों के बॉन्ड को मजबूती देना व पाककला के हुनरमंदों को प्रोत्साहन देना भी है। इस आयोजन में हमारे मुख्य पार्टनर है- पुष्प मसाले, वंडरशेफ, महाकोश, श्रीधी एवं यलो डायमंड। इसके साथ ही हम अलग अलग कैटेगरी के जरिये यह संदेश भी लोगों तक पहुंचा रहे हैं कि घर में भोजन बनाना केवल घर की महिला की ही जिम्मेदारी नहीं है। अगर सब मिल बांटकर काम करते हैं तो वक्त भी कम लगता है और भोजन में पोषण और प्रेम दोनों ही कई गुना बढ़ जाते हैं। प्रतियोगिता की 5 कैटेगरीज में 7-14 वर्ष के बच्चों के लिए एक कैटेगरी, 14-21 के युवाओं के लिए एक कैटेगरी, 21 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों के लिए एक तथा 21 वर्ष से अधिक उम्र महिलाओं के लिए एक कैटेगरी रखी गई है। इसके साथ ही एक कैटेगरी विशेष रूप से टीम/ग्रुप के लिए रखी गई है जिसमें 7 साल से अधिक उम्र वाले 3-5 लोग एक टीम के रूप में हिस्सा ले सकते हैं। रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और जिस तरह लोग उत्साह दिखा रहे हैं उससे हमारा अनुमान है कि प्रतियोगिता में दो हजार तक लोग हिस्सा लेंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए हर कैटेगरी की अलग फीस है और इसके लिए प्योर वेज, मेन कोर्स, स्पेशिलिटी कोर्स, सलाद, स्नैक्स और डेजर्ट की श्रेणी में व्यंजन बनाने होंगे। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन, वेबसाइट पर www.superchefindore.com
अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सएप नम्बर 6262272000 पर सम्पर्क किया जा सकता है।