आज नीति आयोग की बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे पीएम, ममता-अमरिंदर नहीं होंगे शामिल

Ayushi
Published on:
Modi-Mamta

पीएम मोदी की अध्‍यक्षता में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीति आयोग की बैठक होने वाली है। पीएम आज गवर्निंग काउंसिल की छठी बैठक में भाग लेंगे। लेकिन बताया जा रहा है कि इस बैठक में ममता और अमरिंदर सिंह शामिल नहीं होंगे। इस बात की जानकारी सूत्रों द्वारा दी गई है।

वहीं मिली जानकारी के अनुसार, नीति आयोग की इस बैठक में कृषि, बुनियादी ढांचा, विनिर्माण और मानव संसाधन विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उप-राज्यपाल, कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल होंगे।

बता दे, इस नीति आयोग की छठी बैठक में पहली बार लद्दाख को प्रवेश मिलेगा। साथ ही जम्मू कश्मीर की भी केंद्र शासित प्रदेश के रूप में भागीदारी होगी। इसके अलावा अन्य केंद्रशासित प्रदेशों को भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी इस नीति आयोग के चेयरमैन हैं। परषिद की बैठक के एजेंडे में कृषि, बुनियादी ढांचा, विनिर्माण, मानव संसाधन विकास, जमीनी स्तर पर सेवाओं की आपूर्ति और स्वास्थ्य व पोषण पर विचार विमर्श शामिल हैं।